अनाथ लड़का और लड़की बने अभिनेता और अभिनेत्री
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हॉट चॉकलेट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फीचर फिल्म का मोशन पोस्टर जल्द ही जारी किया जाएगा। निर्देशक अजय और उद्भव की आनेवाली मराठी फिल्म “चायवाला” का पहला गाना सफलता पूर्वक रिकॉर्ड हो गया। विश्व में पहली बार अनाथ लड़का और लड़की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
मौजूदा समय में सीने जगत के सितारे ही अपनी पीडियों को बढाने के लिए अपने पुत्र या पुत्री को लॉन्च करते हैं या निर्माता, निर्देशक अपने रिश्तेदार को, लेकिन दुनिया में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि एक अनाथ लड़का और एक अनाथ लड़की किसी फीचर फिल्म में बतौर अभिनेता और अभिनेत्री नज़र आने वाले हैं। इस मराठी फिल्म का नाम “चायवाला” है जिसका पहला लव सांग मुंबई के आजीवसन स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया।
रोचक तथ्यों से भरा है फिल्म “चायवाला” का पोस्टर
फिल्म का पहला गीत वैशाली सामंत और अभिजीत कोसंबी की आवाज में रिकॉर्ड किया गया, जो एक डुएट रोमांटिक सॉन्ग है। दीप प्रज्वलित करके और विधिवत पूजा के बाद इस फिल्म के गाने की शुरुआत हुई। फिल्म के पोस्टर पर रोचक तथ्य लिखा है कि “करोड़ों चाहने वालों का मेला है, कौन कहता है चायवाला अकेला है।” फिल्म चायवाला की टैगलाइन है सम ड्रीम्स नेवर स्लीप अर्थात कुछ सपने कभी सोते नहीं हैं।
ऐसा ही जागती आंखों से एक चायवाला ने सपना देखा और पूरी शिद्दत से उस सपने को साकार करने में जुट गया। इस फिल्म की कहानी काफी प्रेरणादायक है। फिल्म चायवाला के सह निर्माता तानाजी वगरे, गोविंद वाघमारे हैं, संगीत मिलिंद मोरे का है और गीत विनय येरापले ने लिखे हैं। गायक वैशाली सामंत, अभिजीत कोसंबी हैं। इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में अनिल बच्चूभाई चौहान और शशीकांतदादा जगदाले मौजूद थे।
फिल्म की कमाई से बनेगा अनाथ बच्चों आशियाना और भविष्य
निर्देशक अजय – उद्भव ने कहा कि इस फिल्म की खास बात यह है कि हम इस के द्वारा अनाथ लड़के और लड़की को मुख्य किरदारों के रूप में लॉन्च कर रहे हैं। अनाथ हीरो और हीरोइन के रूप में अजय सुर्यवंशी और राजयोगिनी ने सबसे पहले महाराष्ट्र के उप – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक आनाथा के बाबा श्रीकांत भारतीयजी का आभार व्यक्त किया, क्योंकि उनके प्रयास से सरकार अनाथ के लिए 1% का आरक्षण और बजट बढ़ा दिया। दोनों अनाथों ने संकल्प लिया कि इस फिल्म से जो भी पैसे आएंगे, इन पैसों के कुछ हिस्से वे लोग अनाथ बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा और भवन का निर्माण कराएंगे।
गायिका वैशाली सामंत ने सभी किरदारों को दी बधाई
मराठी फिल्मों की विख्यात गायिका वैशाली सामंत ने फिल्म चायवाला और इसके निर्माता, निर्देशक को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज बहुत ही प्यारा गीत रिकॉर्ड किया है। कहानी अजय सूर्यवंशी ने लिखी है, पटकथा और संवाद लेखक विनय येरापले हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता भरत सारगे, निर्मित व्यवस्थापक संजय केदारे, वीएफएक्स चेतन यादव और पीआरओ दिनेश यादव हैं।
Tegs: # First-song-of-marathi-film-chaiwala-recorded
139 total views, 1 views today