एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को इवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन निर्वाची पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी कार्यालय में किया गया।
इस बावत जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के बाद इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के वेयर हाउस में सुरक्षित रखा गया था। जिसे निर्वाची पदाधिकारी बेरमो विधानसभा उपचुनाव सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन कराई गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुल मतदान केंद्रों के अनुपात में 40 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 50 प्रतिशत वीवीपैट मशीन को भारत निर्वाचन आयोग के इएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले के निर्वाची पदाधिकारी बेरमो विधानसभा उपचुनाव सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) को आवंटित किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात अब निर्वाची पदाधिकारी मोबाइल एप के माध्यम से इवीएम को अपने स्ट्रॉंग रुम में रिसीव करना प्रारंभ करेंगे। नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात द्वितीय रेंडमाइजेशन अभ्यर्थियों एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होगा। इसके बाद इवीएम मशीनों को बूथ वाइज चिन्हित किया जाएगा। उसके बाद इवीएम मशीनों में बैलेट पेपर लगाकर उसे तैयार किया जाएगा। रेंडमाइजेशन के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, निर्वाचन कार्यालय कर्मी त्रिभुवन सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
203 total views, 2 views today