विश्व के अनाथ कलाकारों के अभिनय का आनंद लेंगे दर्शक
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हिन्दू नव वर्ष “गुड़ी पाड़वा” के पवन अवसर पर हॉट चॉकलेट प्रोडक्शंस और तर्पण फाउंडेशन द्वारा फिल्म ‘चायवाला’ का पहला पोस्टर जारी किया गया। इस फिल्म में अभिनेता अजय सूर्यवंशी और अभिनेत्री राजयोगिनी चुरुडिया ने दिल को छू लेने वाला शानदार अभिनय किया है, मराठी में बनी फीचर फिल्म ‘चायवाला’ विश्व के करोड़ों अनाथों के लिए बेहतर संदेश है।
अनक़रीब इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जाएगा। मराठी फीचर फिल्म ‘चायवाला’ के निर्माता- निर्देशक और कलाकार सभी अनाथ हैं। बावजूद इसके उनके हौसले काफी बुलंद हैं, वहीं गीतकार आदि फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना मुकाम रखते हैं।
मराठी फीचर फिल्म ‘चायवाला’ के चार गाने रिकॉर्ड हो चुके हैं। इस फिल्म में अवधूत गुप्ते, वैशाली सामंत, अभिजित कोसंबी, नागेश मोरवेकर और मनीष राजगिरे ने अपना स्वर दिया है। फिल्म ‘चायवाला’ का मुहूर्त निकल चूका है, शूटिंग इसी महीने के आखिर में शुरू होने वाली है।
शूटिंग के दौरान टीम हॉट चॉकलेट अपडेट देती रहेगी। निर्देशक अजय-उद्भव ने बताया कि इस फिल्म में खास बात यह है कि मौजूदा समय में फिल्म उद्योग में अभिनेता हो या अभिनेत्री सभी अपने वारिसों को ही लॉन्च करने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन फिल्म के निर्माता निर्देशक ने अनाथ लड़के और लड़की को मुख्य किरदार के लिए लॉन्च किया है।
अनाथ अभिनेता अजय सूर्यवंशी और अभिनेत्री राजयोगिनी चुरुडिया ने वादा किया है कि इस फिल्म से जो भी कमाई होगी, उससे अनाथ बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा और भवनों के पुनर्निर्माण में लगाया जायेगा।
इस फिल्म की पटकथा अजय सूर्यवंशी ने लिखी है, उन्होंने फीचर फिल्म ‘चायवाला’ पर एक मुहावरा भी लिखा है “करोड़ों चाहने वालों का मेला है, कौन कहता चायवाला अकेला है। संवाद विनय येरापाले का है। फिल्म के सह-निर्माता तानाजी वागरे, गोविंद वाघमारे हैं। वीएफएक्स कलाकार चेतन यादव और पीआरओ दिनेश यादव हैं।
Tegs :#First-poster-of-marathi-film-chaiwala-released
912 total views, 1 views today