पहले स्मार्ट तार, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर लगाओ, फिर स्मार्ट मीटर लगाओ-माले

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अगर स्मार्ट मीटर सही है तो पहले डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी, जज, बीडीओ, सीओ समेत तमाम अधिकारियों, सरकारी आवासों एवं कार्यालयों में लगाओ फिर उपभोक्ताओं के घरों में। उक्त बातें विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 11 जुलाई को कहा।

माले नेता सिंह ने समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के विवेक-विहार, काशीपुर, मोहनपुर रोड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर सर्वे करने के उपरांत प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि करीब सभी उपभोक्ताओं ने स्वीकार किया कि उन्हें प्रीपेड मीटर लगाने से पहले की तुलना में अधिक बिल भरना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने वायर हिटिंग, शार्ट लगने, उल्टा कनेक्शन होने, अर्थ कमजोर होने आदि के कारण भी अधिक बिल उठने की चर्चा की।

माले नेता ने कहा कि विभाग पहले स्मार्ट तार, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग लगाये फिर स्मार्ट मीटर. यहाँ तार, पोल, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर जर्जर है। इसे बदलकर उपभोक्ताओं को सुविधा देने के बजाय विभाग प्रीपेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को लूटने का प्रयास कर रही है। माले नेता ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में गरीब लोग है जो बढ़ती महंगाई एवं भीषण बेकारी के दौर में किसी तरह परिवार को चलाते हैं।

ऐसे लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाने की योजना दमनकारी नीति है। इसके कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ के अलावे विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ेगा। अतः सरकार प्रीपेड मीटर योजना को वापस ले। दिल्ली के तर्ज पर सभी परिवार को दो सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क दे।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *