ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नए सत्र की पहली आम बैठक 24 जनवरी को संघ के नए भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन ने की।
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बैठक में शपथ पत्र में हो रही समस्या समाधान, न्यायालय परिसर एवं न्यायालय कार्य में सदस्यों के व्यवहार के संबंध में, सतर्कता अधिकारी सदस्यों के रूप में तीन नाम की अनुशंसा, गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले व्यय पर चर्चा और संघ द्वारा प्रचलित प्रपत्र वकालत नामा, हाजरी फॉर्म, शपथ पत्र, बेल बॉन्ड इत्यादि के मूल्यों के पुनर्निर्धारण के संबंध में चर्चा की जा रही है और सभी सदस्यों का राय भी लिया जा रहा है।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से सतर्कता अधिकारी के लिए चेतना नंद प्रसाद, बैद्यनाथ शर्मा और अभिषेक मिश्रा के नाम की अनुशंसा की गयी। वहीं संघ द्वारा प्रचलित प्रपत्र वकालत नामा का नया दर 200 रुपए, हाजरी फॉर्म के नए दर 150 रुपए, शपथ पत्र के नए दर 250 रुपए, इकरार नामा के नए दर 750 रुपए तथा बेल बॉन्ड के नए दर 100 रुपए निर्धारित करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उक्त दर एक फरवरी से लागू होगी। बैठक के बाद संघ उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन का जन्मदिन मनाया गया।
243 total views, 1 views today