एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पहले दिन 21 सितंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) 2023 कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया।
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। इसके लिए बोकारो जिला के हद में चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कुल 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 29700 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। जिसमें पहले दिन प्रथम व् द्वितीय पाली में कुल 10075 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 19625 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, तृतीय पाली में कुल 10074 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 19625 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उक्त बातें बोकारो जिला उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में 21 सितंबर की शाम परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कही। बताया कि स्वयं उपायुक्त सह जिला समन्वयक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों यथा सेंट जेवियर्स स्कूल, अयप्पा स्कूल, चिन्मया विद्यालय, जीजीपीएस सेक्टर पांच आदि का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी ली।
पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में संचालित नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास ने भी सभी परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली। उपायुक्त ने बताया कि स्वयं जिला कोषागार बोकारो में अहले सुबह से प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी की देख-रेख में प्रश्न पत्र के बक्सों को सभी परीक्षा केंद्रों पर ससमय पहुंचाया।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के दिशा – निर्देशानुसार निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों का प्रवेश द्वार खोला गया। कतारबद्ध होकर परीक्षार्थियों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की। सभी केंद्रों पर जैमर लगा था। नियंत्रण कक्ष से भी वे सभी परीक्षा केंद्रों में अद्धिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से केंद्रों के केंद्राधीक्षक (सीएस) कक्ष का जायजा लिया।
प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, वरीय अधिकारियों तथा वीक्षकों को सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए साधुवाद दी एवं 22 सितंबर को भी आयोजित होने वाले दूसरे दिन की परीक्षा का सफल संचालन की बात कहीं।
मौके पर नोडल पदाधिकारी सह एएमसी चास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
151 total views, 2 views today