प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बरलंगा से कसमार होते नेमरा तक नयी सड़क बिना मुआवज़ा व पुनर्वास किये ही बगदा, कसमार में निर्माण कार्य जारी है। उक्त बातें आंदोलनकारी इमाम सफी ने कही।
उन्होंने कहा कि उक्त सड़क निर्माण करनेवाली कंपनी पहले रैयतों को मुआवजा दे फिर सड़क निर्माण कार्य करे। उन्होंने बताया कि टांड के साथ-साथ उपजाऊ जमीन व बहियार खेत को भी मिट्टी भर कर समतलीकरण किया जा रहा है। साथ ही निजी लाभ के लिए सड़क को बगियारी मोड़ से पेट्रोल पम्प होकर तीर की तरह मोड़दार बना दिया गया है, जिससे यह सड़क लगभग दो किमी अधिक लंबा हो गया है।
इमाम के अनुसार स्थानीय रैयत इस कार्य से असंतुष्ट हैं। रहिवासियों में डर है कि उनका उपजाऊ जमीन बरबाद हो जाएगा। उसके बाद उसे उचित मुआवज़ा मिलेगा या नहीं ?
ज्ञात हो कि, उक्त सड़क निर्माण कार्य को पलामू की गंगा कंस्ट्रक्शन नामक कम्पनी कर रही है। उसके अभियन्ता शौरभ साहू से बात करने पर रैयतों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि काम होने दीजिए पेमेंट हो जाएगा।
मौके पर आंदोलनकारी इमाम सफी, भुवनेश्वर महतो व मुखिया अमरेश महतो, मन्टु रजवार, कमलेश महतो व स्थानीय रैयत ने मिलकर आपत्ति दर्ज की है। साथ हीं कहा है कि पहले मुआवज़ा मिले फिर निर्माण कार्य हो।
256 total views, 1 views today