फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व विधायक बाबूलाल मरांडी ने बेरमो उपचुनाव को लेकर 27 अक्टूबर की संध्या तुपकाडीह चौक पर सभा की। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत सामग्री आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया। मगर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 माह की सरकार आज तक फेल ही साबित हुआ। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बेरमो उपचुनाव में भाजपा से दो बार विधायक रह चुके योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल के क्रम संख्या 3 पर कमल छाप पर बटन दबाकर वोट दें एवं झारखंड सरकार के विपक्ष मैं बैठकर झारखंड को सही विकास के मार्ग में ले जाने वाले हाथों को मजबूत बनाएं। इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, आजसू पार्टी के काशीनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, प्रकाश मिश्रा, केदार महतो, चंद्रदीप मंडल, सुबलाल महतो, मन्तोष सोरेन, टीना देवी, शंकर रजक आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
323 total views, 1 views today