छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्पण किए प्रथम अर्घ्य

बड़ी संख्या में नदी तट पर जुटे श्रद्धालुगण

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। लोक आस्था से जुड़े सूर्य उपासना सह छठ महाव्रत के तीसरे दिन 10 नवंबर की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को व्रतधारियों व श्रद्धालुओं ने प्रथम अर्घ्य अर्पित किए। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में सभी 23 पंचायतों में श्रद्धा-भक्ति व नियम के साथ महापर्व को किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पेटरवार, बुंडू, ओरदाना, उत्तासारा, कोह, मायापुर, उलगडा, खेतकाे, चांपी, चलकरी, चांदो, झुंझको, अंगवाली, पिछरी,आदि पंचायतों में नदी, खांजो, जोरिया, तालाब आदि।

जलाशय के छठ घाटों पर काफी संख्या में सांयकाल व्रतधारी परिवार व श्रद्धालु जुटे हुए थे। बच्चे उत्साह से पटाखे फोड़ने में मशगूल दिखे। पेटरवार थाने की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया।

अंगवाली स्थित दामोदर नदी पुल के निकट घाटों की सफाई व समतलीकरण देख टीम ने काफी सराहना की। यहां बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के निर्देश पर दामोदर नदी व खांजो नदी तट पर वरीय कांग्रेस प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा के नेतृत्व में छठ घाट तथा मार्ग की मरम्मती कराया गया था।

इस अवसर पर अंगवाली स्थित दामोदर नदी तट छठ घाट पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, उप प्रधान अजीत रविदास एवं उनकी टीम के सदस्य, सत्यजीत मिश्रा, सचिन मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, दामोदर मिश्रा, अजय जयसवाल, धर्मेंद्र कपरदार, पवन विश्वकर्मा, संतन मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, बरूण मिश्रा, संतोष मिश्रा, एंथनी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *