समग्र ग्रामीण विकास परियोजना का प्रथम वार्षिक सम्मेलन आयोजित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के हद में बुंडू पंचायत सचिवालय में 5 अगस्त को लीड्स एवं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सहयोग से चलाए जा रहे समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में प्रथम वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में वर्ष भर में संस्था द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार झा ने उपस्थित समूह को जानकारीदी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे पांचो पंचायत से जनप्रतिनिधि, किसान, विद्यालयों के शिक्षक एवं ग्रामीण लाभुकों ने सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज की।

लीड्स संस्था के वरीय कार्यक्रम प्रबंधक महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि एचडीएफसी बैंक एवं लीड्स संस्था के सामूहिक प्रयास से पांच पंचायतों में समग्र ग्रामीण विकास हेतु कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसमें शिक्षा, पशुधन विकास एवं कृषि क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल है।

मौके पर उपस्थित संस्था के रंजीत ढींगरा ने कहा कि यह संस्था राज्य के 18 जिलों में कई मुद्दों पर कार्य कर रही है। इसके अलावा देश के सात राज्यों में भी सराहनीय योगदान दे रही है। पेटरवार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश महतो ने कहा कि वे संस्था के कार्यों को करीब से देख रहे हैं।

संस्था का कार्य प्रशंसनीय है तथा हरेक विकास कार्यों में व्यापक सहयोग देने का उल्लेख भी उन्होंने किया। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का संस्था की पहली प्राथमिकता है।

जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो ने कहा कि संस्था प्रखंड के पांच पंचायतों में कार्य कर रही है, जिसे विस्तृत कर सभी 23 पंचायतों में किया जाय तो अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जा सकेगा।

आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विशेषज्ञ अभय कुमार प्रजापति, पशुधन विशेषज्ञ रविंद्र प्रमाणिक एवं कृषि विशेषज्ञ कृष्णा महतो ने कई तकनीकी की जानकारी प्रतिभागियों के बीच साझा किया। मौके पर भारती महिला संघ, जेएसएलपीएस, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक, प्रखंड पशुधन पदाधिकारी के अलावा मायापुर के मुखिया रामकिशोर पावरिया, आदि।

अरजूवा मुखिया उर्मिला देवी, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका कुमारी रेनू, मनोज कुमार टुडू, अजीत कुमार मुर्मू, राकेश महतो, कमलेश कुमार महतो, जितेंद्र महतो, धीरज कुमार सहित परियोजना से जुड़े काफी लाभुक उपस्थित थे।

 201 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *