प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) की भारी मतों से हुई जीत की खुशी में जगह-जगह उनके समर्थकों द्वारा आतिशबाजी की गयी व् मिठाईयां बांटी गयी।
इसी क्रम में 23 नवंबर को देर शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के कांग्रेस सहित गठबंधन के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा मंडपवारी चौक में पटाखे फोड़े गये, आतिशबाजी की गयी तथा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के बीच मिठाइयां बांटी गयी। साथ हीं कुमार जयमंगल जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
मौके पर आनंद भगत, रियाज अहमद, गौरीनाथ कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, गौतम पाल, हिटलर रविदास, पवन क़मार, बरूण मिश्रा, एनायात हुसैन, आले नवी अंसारी, तारकनाथ मिश्रा, अजय जायसवाल, मो. अल्टा, शमीम अहमद, मनीष जायसवाल, परवेज आलम, अनीश कुमार जायसवाल आदि अनेकों समर्थक व् कार्यकर्ता उपस्थित थे।
149 total views, 2 views today