एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत 14 अप्रैल को की गयी। इसके तहत जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने विभिन्न तरह के आगजनी में आग से बचाव को लेकर जानकारी दी। वहीं, उपायुक्त ने सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों, कारखाना परिसर, अस्पताल आदि में आगजनी के समय राहत व बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अग्निशमन सेवा सप्ताह का स्टीकर (बैच) लगाया। मौके पर उपायुक्त समेत उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने अग्नि पीड़ितो के सहायता के लिए अग्निशमन टीम द्वारा संग्रह किए जा रहे अनुदान पेटी में अपना-अपना सहयोग राशि दिया।
46 total views, 8 views today