ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट फायर स्टेशन में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह (Ramesh Kumar Singh) तेनुघाट चिल्ड्रन पार्क (Children Park) स्थित कार्यालय में बताया कि 14 अप्रैल 1944 में मुम्बई बंदरगाह में 66 अग्निशामक कर्मी अग्निशमन का कार्य करते हुए शाहिद हो गए थे। उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, संस्थानों, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी में लोगों को अचानक आग लग जाने से कैसे बचा जाए एवं उस पर कैसे काबू की जाए। इसका बचाव एवं सुझाव के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके पर जय शंकर तिवारी, शशि भूषण साह, विकास कुमार, रमेश उरांव आदि अग्नि शमन कर्मी मौजूद थे।
170 total views, 2 views today