एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीआईएसएफ बोकारो थर्मल फायर यूनिट द्वारा 9 अगस्त को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में बच्चों को फायर फायटिंग की ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को अग्निशमन के विभिन्न उपकरणों के बारे विस्तार से जानकारी दी।
बताया जाता है कि अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र बोकारो थर्मल द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर फायर ऑफिसर के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा सभी बच्चों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई।
इस दौरान कृत्रिम आग जलाकर उसे फायर एक्सटिंग्विशन की मदद से फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझाने का डेमोंसट्रेशन दिखाकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आग से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए, जिसका प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा उचित उत्तर देकर छात्र/छात्राओं के मन की शंका को दूर किया गया।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी बोकारो के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी बिपिन राय ने कहा कि अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए हमें स्वयं को तैयार रखना चाहिए।
यह प्रशिक्षण इसमें काफी मददगार सिद्ध होगा। विद्यालय के सीसीए कॉर्डिनेटर बबलू कुमार दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पी एन चौधरी, अमरनाथ यादव, ममता कुमारी, जितेंद्र दुबे, पंकज कुमार, रंजीत कुमार सिंह भी इस प्रशिक्षण के साक्षी बने।
सीआईएसएफ डीसी अरुण प्रसाद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर फायर अमरीश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर प्रसून कुमार, एएसआई फायर हिरण बोरा, हेड कांस्टेबल ए. एन. खान, प्रमोद दत्त, कांस्टेबल पवन कुमार आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल थे।
178 total views, 1 views today