एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के उपनगर चास नगर निगम क्षेत्र के भगवती कॉलोनी स्थित फर्स्ट एड प्रशिक्षण संस्थान में 20 जून को फायर सेफ्टी मैनेजमेंट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन रेड क्रॉस के प्रशिक्षण पदाधिकारी सह सिविल डिफेंस बोकारो के डिवीजनल वार्डन डॉक्टर एस पी वर्मा एवं चास फायर स्टेशन के पदाधिकारी सुदामा पासवान ने किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आग लगने की घटना से बचाव एवं घटना हो जाने पर त्वरित कार्रवाई कर जान माल की सुरक्षा कैसे की जाए, इसकी प्रायोगिक प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण में ओएनजीसी के तहत संविदा पर कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा खनन अभियंताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल डिफेंस बोकारो के डिवीजनल वार्डन तथा रेड क्रॉस के प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी वर्मा ने आगलगी घटना में होने वाले घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के उपायों को बताया।
इस अवसर पर फायर स्टेशन के पदाधिकारी सुदामा पासवान ने विभिन्न प्रकार की आगलगी घटनाओं को प्रदर्शित कर एवं आग बुझाकर दिखाया तथा सिविल डिफेंस बोकारो के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सह रेड क्रॉस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन सदस्य डॉ निशांत कुमार ने आग से बचने के उपाय को विस्तृत रूप से बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ पूजा, डॉ पदमा एवं फायर स्टेशन चास के विनोद कुमार एवं राज झा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन के गगन बावरी एवं आकाश अस्पताल चास के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहयोग कर आयोजन को सफल बनाय।
88 total views, 1 views today