मुश्ताक खान /मुंबई। मंगलवार की दोपहर कुर्ला पश्चिम के पाईप रोड (Kurla west Pipe road) पर स्थित सरदारे हिंद बेकरी में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के थोड़ी देर बाद एक मामूली धमाका भी सुनाई दिया। धमाके के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है की एलपीजी सिलेंडर होगा। बहरहाल समय रहते कुर्ला फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और आग पर काबू पा लिया।
चशमदीदों के अनुसार दोपहर के समय पाईप रोड पर स्थित सरदारे हिंद बेकरी (Sardar E Hind Bakery) में आग लग गई। आग लगने के बाद पाईप रोड पर अफरा- तफरी मच गई। बेकरी के आस-पास के दुकानदारों व अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पतरे पर चढ़ कर पानी फेंकना शुरू किया।
इस दौरान कुर्ला पश्चिम के फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया। बताया जाता है की तंग जगह होने के बाद भी फायर ब्रिगेड के जवानों ने 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में बेकरी वाले को थोड़ा बहुत माली नुकसान हुआ है लेकिन किसी के हताहत की सूचना नहीं है। अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
354 total views, 1 views today