एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के समीप के विद्युत तार में 24 अप्रैल की देर शामिल आग लगने की सूचना है। जिससे पुरा इलाका अंधेरे के आगोश में समा गया है।
जानकारी के अनुसार विवेक विहार मुहल्ला में डॉ शिव कुमार सिंह के क्लिनिक से पूरब स्थित पोल पर लगा केबुल में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। रहिवासियों के अनुसार बार- बार फोन करने पर भी विद्युत कर्मी आगलगी स्थल पर नहीं पहुंचे।
विद्युत तार जलने के कारण क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गया है। जिससे पुरा इलाका अंधेरे के आगोश में समा गया है।
भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विद्युत विभाग की निष्क्रियता पर आपत्ति व्यक्त करते हुए यथासंभव आग पर काबू पाने एवं विधुत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
51 total views, 2 views today