बांध बस्ती में अगलगी से नगदी सहित लाखों की कीमती सामान खाक

पुत्र के विवाह खर्च को लेकर रखे थे पैसे, जलकर हो गया खाक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महिला सीसीएल कर्मी के घर में 17 मार्च की सुबह अचानक आग लगने से लाखों रुपए नगदी सहित जेवरात एवं कीमती कपड़ा जलकर खाक हो गया। घटना बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा ओपी क्षेत्र के बांध बस्ती की बताई जा रही है। उक्त अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुत्र के विवाह को लेकर महिला कर्मी द्वारा नगदी एवं कीमती सामान घर में रखने की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के 17 मार्च की सुबह लगभग 10 बजे कथारा कोलयरी में कार्यरत महिला कर्मी लोचनी देवी के बाँध बस्ती स्थित घर में अचानक आग लग गई। देखते-देखते घर में रखा सारा सामान आग के लपटों में जलने लगा। पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार को दी गई। ओ पी प्रभारी की सूचना पर डीवीसी बोकारो थर्मल स्थित अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंची।

विभाग द्वारा राहत कार्य शुरू करने से पूर्व ही ग्रामीण रहिवासियों ने आग पर काबू पा लिया था, तबतक घर में रखा नगदी सहित पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला कर्मी द्वारा पुत्र के विवाह समारोह को लेकर नगद लगभग 6 लाख रुपए (जिसमें ₹500, ₹100 तथा ₹50 के बंडल शामिल है) घर में रखा गया था।

इसके अलावा विवाह में चढ़ावा के लिए स्वर्ण आभूषण, साड़ी एवं कीमती कपड़ों की खरीदारी की गई थी। वह भी अगलगी में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में महिला कर्मी को 15 लाख से अधिक की चपत लगी है। बताया जाता है कि उक्त घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण निकले चिंगारी से घर में पेंट (रंगाई-पुताई) के लिए रखे थिनर में आग लगने से इतना बड़ा हादसा हो गया।

घटना की पुष्टि ओपी प्रभारी ने भी की। साथ ही उन्होंने नोटों के बंडल जलने की बात कही। घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, मुखिया पुत्र बबलू यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, समाजसेवी गोविंद यादव, नारायण यादव, प्रदीप यादव, मणिलाल सिंह सहित ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक तथा गुप्तेश्वर पांडेय ने स्थिति का मुआयना किया।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *