प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ कैंप के पास रिजिनल स्टोर के कंप्यूटर कक्ष में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना 18 अक्टूबर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त अगलगी की घटना में हज़ारो रुपए के उपकरण जल गए। जानकारी मिलने पर आनन-फानन में पहुंचे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। साथ ही आग की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
इस संदर्भ में क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा। जिसमें 8 से 10 हजार रुपए का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के सर्वर में आग लगी थी। जिस रूम में आग लगी थी उस रूम में ताला बंद था, अन्यथा और भी कम नुकसान होता।
282 total views, 1 views today