नोवामुंडी कॉलेज में अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी कॉलेज में 16 अप्रैल को एक दिवसीय अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अगलगी से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए इसका डेमो अग्निशमन कर्मियों द्वारा किया गया।

जानकारी के अनुसार कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में एक दिवसीय अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के एनएसएस इकाई एवं टाटा स्टील नोवामुंडी के अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की ओर से उपस्थित ट्रेनर दिनेश पासवान ने कार्यशाला में उपस्थित कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं को आग लगने की सभी सम्भावित कारणों, विभिन्न प्रकार के आग जैसे – एलपीजी सिलेंडर, विद्युत उपकरण, तेल, कपड़ा इत्यादि में आग लग जाना और उसकी तात्कालिन रोकथाम के सिद्धांतों की बुनियादी जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम लरभरी डॉ मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों को आग से हमेशा सतर्कता बरतने और घर या मुहल्ले में आग लगने पर तत्काल नजदीकी फायर ब्रिगेड को सूचित करने की बात कही। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में सभी को एकत्रित कर आग लगने की स्थितियों को प्रयोगात्मक तरीके से प्रस्तुत करते हुए विभिन्न माध्यमों जैसे अग्निशमन यंत्र, बाल्टी, रेत आदि से आग पर कैसे नियंत्रण किया जाता है, का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक दिनेश ने आग बुझाने के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा बिंदुओं पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला।

कार्यशाला के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने अग्निशमन कर्मचारी एवं कॉलेज के एनएसएस विभाग के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो, कुलजिंदर सिंह, मुकेश सिंह, साबिद हुसैन, धनी राम महतो, संतोष पाठक, राजकरण यादव, दिवाकर गोप, तन्मय मंडल, नरेश पान, भवानी कुमारी, शान्ति पुरती, सुमन चातोम्बा, क्रांति प्रसाद, जगन्नाथ प्रधान, दयानिधि प्रधान, गुरु चरण, अनिमेष बिरूली सहित सैकड़ो की संख्या में कॉलेज के छात्र- छात्रा उपस्थित थे।

 32 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *