रनिंग रूम बोकारो में फायर फाइटिंग ने किया मॉक ड्रिल

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। घरेलू एवं कार्य के दौरान सुरक्षात्मक उपायो के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर 24 सितंबर को रनिंग रूम बोकारो में फायर फाइटिंग द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल को बोकारो के एआरएम (Bokaro ARM) ने ऑर्गेनाइज किया था।

इस मॉक ड्रिल का सारा कार्यभार मुख्य सीडीआई (CDI) अजीत बनर्जी, सिविल डिफेंस वालंटियर भवानी चरण गोप और विनोद कुमार ने अच्छी तरीके से फायर फाइटिंग से किस तरीके से बचाव और उनके तौर तरीके को डेमो करके दिखाया गया। इस संदर्भ में वहां उपस्थित सारे स्टाफ को उसके बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

इस फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल को देखने के लिए बतौर मुख्य अतिथि एडी ई ई सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। इसके अलावा अलाय अंसारी स्काउट एंड गाइड के तरफ से साईं कमला, स्काउट एवं गाइड के अनेक बच्चे और रनिंग रूम के अनेक स्टाफ के अलावा रेलवे के भिन्न-भिन्न विभाग के स्टाफ और रेलवे ड्राइवर मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम काफी सफल तरीके से संपन्न हुआ।

मौके पर मुख्य अतिथि अलाय अंसारी ने कहा कि इस तरीके का मॉक ड्रिल समय-समय पर करते रहना चाहिए, जिससे स्टाफ और अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो और वह ऐसे हादसे और मौके पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जान माल का नुकसान को कम से कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता लाया जा सकता है।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *