दुर्गा पूजा आयोजकों को दी जा रही फायर सेफ्टी की सलाह
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। अग्निशम विभाग के पदाधिकारियों ने अब तक की अवधि में सारण जिला के कुल 109 पंडालों का निरीक्षण किया है। इस दौरान चिन्हित पूजा पंडालों में बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के अनुसार अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए प्रपत्र ‘द’ में सुझाव दिया गया। जिसमें 82 पंडाल प्रबंधकों द्वारा उसका अनुपालन कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त सारण जिला में अग्नि प्रवणता के दृष्टिकोण से कुल 8 पंडाल संवेदनशील पाया गया, जिसकी अग्नि से सुरक्षा के लिए अग्निशमन वाहनों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया जाता है कि इसके आलावा पंडालों के प्रबंधकों का वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, ताकि अगलगी कि घटना होने पर अविलंब अग्निशमन का कार्य किया जा सके।
108 total views, 1 views today