पियूष पांडेय/बड़बील (ओड़िशा)। चालक व् उप चालक की लापरवाही से 2 अक्टूबर की दोपहर क्योंझर जिला के हद में भद्रसाही फ्लाई ओवर पुल के समीप खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गयी। रहिवासियों की सक्रियता से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को लगभग 12:45 बजे भद्रसाही फ्लाई ओवर पुल के सामने एक लोहे का माल वाहक ट्रक क्रमांक-WB29C/3673 में अचानक स्टोव फटने से आग लग गया।
बताया जाता है कि जब चालक और उप चालक (खलासी) वाहन के अंदर गैस से खाना बना रहे थे, तभी गैस स्टोव फट गया। स्थानीय रहिवासियों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने आकर आग पर काबू पा लिया। उक्त दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
229 total views, 1 views today