महात्मा गांधी सेतु पर चलती बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। उत्तर बिहार को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पुल पर लहेरिया सराय दरभंगा से पटना जा रही यात्री बस में 11 जनवरी को एकाएक आग लग गई, जिसकी भनक ड्राइवर ने मिलते ही बस रोक दी और बस यात्री आनन फ़ानन में अपना सामान छोड़कर बस से कूद पड़े। बस में आग इतनी जल्दी पकड़ ली कि यात्रियों को अपना सामान निकलने का मौका नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार उक्त बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। घटना सुबह सवा 11 बजे की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि बस गांधी महासेतु के पिलर नंबर 14 और 15 नंबर के पास पहुंची थी की उसमें अचानक आग लग गयी। यात्रियों से भरी उपरोक्त बस में अचानक आग लगी तो हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। हादसे के बाद पुल की एक लेन पर सड़क जाम हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तक तक पूरी बस जल चुकी थी।

घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर सेतु से जाम हटवाया। गंगा ब्रिज पुलिस ने जले हुए बस को जब्त कर थाने ले जाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

 48 total views,  48 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *