एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) में 29 मार्च को आग लग गई। अगलगी के कारण तथा नुकसान का अनुमान नहीं लग पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च की अहले सुबह स्थानीय रहिवासियों द्वारा अचानक बंद प्लांट से आग व् धुआं निकलते देखा गया। रहिवासियों द्वारा इसकी सूचना कथारा ओपी तथा सुरक्षा विभाग की दी गयी। बताया जाता है कि सूचना पाकर महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी मो. इबरार अंसारी, एएसएसआई नागेश्वर नोनिया, वरीय सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने दूरभाष पर कहा कि हमें सूचना मिली है। जांच के लिए सुरक्षा प्रभारी को भेज रहे हैं और जांच करवा रहे हैं। सुरक्षा प्रभारी इबरार ने कहा कि अगलगी में किसी तरह का अप्रिय घटना नहीं घटा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि असामाजिक तत्वों द्वारा प्लांट में आग लगाई गई है। वहीं कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने कहा कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली है।
इसकी सूचना उनके द्वारा सीसीएल के सुरक्षा सुरक्षा विभाग को दे दी गयी है। दूरभाष पर बात करने पर सुरक्षा प्रभारी द्वारा किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने की बात कही गयी है। ओपी प्रभारी द्वारा भी कहा गया कि संभव है किसी असामाजिक तत्वों द्वारा प्लांट में आग लगाई गयी है।
सवाल यह कि पूर्व में उक्त प्लांट से चोरो द्वारा बड़े पैमाने पर लौह सामग्री की चोरी कर ली गयी है, जिससे प्लांट पुरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है। यदा कदा चोरी की सामग्री की बरामदगी व् कई अवैध धंधेबाज भी पकड़े गये हैं।
हाल हीं में कथारा ओपी प्रभारी द्वारा सरगना राजकुमार सिंह सहित पांच अवैध धंधेबाजो को यहां से लोहा चोरी करते रंगे हांथ चोरी का लोहा व् लोहा काटने में काम आनेवाले कटर, गैस सिलिंडर सहित अन्य सामानो की बरामदगी के बाद अवैध धंधेबाजो को सलाखों के पीछे भेजा गया है। बावजूद इसके प्लांट में अगलगी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिया है। कहीं इसके पीछे कोई झोल तो नहीं…..?
111 total views, 1 views today