पीड़ित को मुआवजा देने में टालमटोल के खिलाफ होगा आंदोलन-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सड़क हादसा, आगलगी हो या अन्य कोई भी दुर्घटना, मौके पर तत्काल मुआवजा देने के सरकार के स्पष्ट आदेश के बाबजूद अधिकारी मुआवजा देने में टालमटोल करते रहते हैं। ऐसा लगता है कि उनको अपने जेब से मुआवजा देना पड़ता है।
अधिकारियों के ऐसे ही मनमानी एवं टालमटोलू रवैया के कारण पीड़ित सड़क जाम कर अपना मांग मनवाते हैं। तत्काल मुआवजा एवं राहत सामग्री देने की मांग को लेकर अधिकारियों के खिलाफ जनांदोलन किया जाएगा।
उक्त बातें 8 नवंबर को महिला संगठन ऐपवा की नेत्री बंदना कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इसी बीच समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के भेरोखरा के आगलगी पीड़ित परिवार के सदस्य रामप्रीत शर्मा, अखिलेश शर्मा, आदि।
मिथिलेश शर्मा आदि ने भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं पूर्व उपमुखिया अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में सीओ सीमा रानी से मिलकर उचित मुआवजा एवं राहत सामग्री की मांग से संबंधित 7 पेज का संयुक्त स्मार-पत्र सौंपा। मौके पर सीओ ने कर्मचारी को जांच के लिए भेजने एवं तत्काल मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सीओ से तत्काल मुआवजा एवं राहत सामग्री देने अन्यथा पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आंदोलन चलाने की घोषणा की।
447 total views, 1 views today