महाविकास अघाड़ी पर जम कर बरसे ओवैसी
मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न जिलों से होते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) का तिरंगा यात्रा मुंबई के चांदिवली विधानसभा में आकर, सभा में तब्दील हो गई।
राज्य के औरंगाबाद से निकली इस यात्रा को विभिन्न स्थानों पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तिरंगा यात्रा का काफिला अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच ही गया।
वाशी के टोल नाके पर सांसद इम्तियाज जलील ने कहा था कि इस यात्रा को रोकने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोरोना का बहाना बनाते हुए धारा 144 भी लगाया है। इसके बावजूद तिरंगा यात्रा साकीनाका पहुंचा। इस मामले में साकीनाका पुलिस ने 5 आयोजकों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है।
गौरतलब है कि एआईएमआईएम के मुखिया व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण एवं सेकुलरिज्म को लेकर कांग्रेस, राकांपा सहित अन्य दलों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर मुसलमानों के साथ धोखा किया जाता रहा है।
लेकिन अब देश का मुसलमान किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। ओवैसी शनिवार देर शाम चांदिवली विधानसभा क्षेत्र में राज्यव्यापी तिरंगा यात्रा के समाप्ति के अवसर पर वक्फ बोर्ड की जमीनों के संरक्षण एवं मुस्लिम आरक्षण को लेकर आयोजित रैली को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मुसलमान कब तक धोखा खाता रहेगा। यहां सिर्फ आरक्षण ही नहीं मुसलमानों को आज तक कुछ भी नहीं मिला है, मुस्लिम युवा पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पढ़ने के लिए पैसा नहीं हैं। राकांपा द्वारा सेकुलरिज्म के नाम पर यह कह कर वोट बटोरा जाता है कि वोट बंटेगा तो भाजपा शिवसेना को फायदा होगा।
शिवसेना एवं राष्ट्रवादी ने हाथ मिला लिया, लेकिन मुसलमानों को क्या मिला शिक्षित मुसलमानों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है, लेकिन आरक्षण नहीं मिला। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम के तिरंगा यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया। सरकार (Government) ने तिरंगा यात्रा का विरोध किया। सभा न हो इसके लिए धारा 144 लगाया गया।
मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मुंबई आ रहे हैं, उनका स्वागत किया जाएगा कि कोरोना के नाम पर धारा 144 लगाकर उनकी सभा नहीं होने दी जाएगी। सांसद ओवैसी ने कहा कि देश में कांग्रेस लगातार कमजोर होगी।
औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए मुंबई पहुंची। हालांकि यात्रा को कई जगहों पर रोका गया। सांसद जलील ने कांग्रेस, राकांपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम समाज सिर्फ वोट देने के लिए ही हैं।
मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए। सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी सरकार के समय महाराष्ठ्र में वक्फ की जमीनों को खैरात में बांटा दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ जमीन घोटालों की जांच की जानी चाहिए। उनका इशारा चांदिवली के विधायक (MLA) की तरफ था। सरकार इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराये, सब कुछ सामने आ जाएगा।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यक्रम के पांच आयोजकों के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 270 के साथ आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51 और महामारी रोकथाम कानून की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
130 total views, 1 views today