मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में सरायरंजन थाना (Saraayaranjan police station) क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव गिरी टोला में कतिपय बदमाशों ने एक युवक के साथ लूटपाट एवं जानलेवा हमला कर दिया। हमला में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान उक्त गांव निवासी नितेश कुमार गिरी के रुप में की गई है।
घटना के संबंध मे थाने में दिए आवेदन में धीरज कुमार गिरी ने कहा है कि उसका भाई नितेश कुमार गिरी रायपुर हाट सब्जी लाने गया था। हाट से निकलते समय सड़क पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी करने के बाद उसके भाई के जेब से 25 सौ रुपया निकाल लिया। इस बीच मारपीट करते देख हाट से कुछ लोग वहां पहुंचे तब उसके भाई की जान बची। इसके बाद घटना स्थल से सभी लोग फरार हो गये।
धीरज के अनुसार अपने भाई को इलाज के लिए डाक्टर के यहां ले जाने के लिए घर से निकला ही था कि फिर सभी पिस्तौल, लाठी डंडा, भाला लेकर घर पर आये और गाली गलौज करने लगे। सभी नीतीश को जान से मारने के लिए फिर से जुट गए। उसी दौरान तलवार से वार कर उसके भाई को जख्मी कर दिया गया। इस मामले में सुशील पुरी, शिवजी पुरी, विश्वनाथ पुरी, वकील पुरी सहित 11 लोगों को आरोपित किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज पीएचसी मे चल रहा है। घायल युवक के बयान के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
426 total views, 1 views today