वित्तीय वर्ष 25-26 का बजट बिहार के विकास को देगा नया आयाम-उपेन्द्र सिंह

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह ने 3 मार्च को बिहार बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बिहार के विकास को नया आयाम देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को इस ऐतिहासिक बजट के लिए साधुवाद दिया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 3.16 करोड़ का यह बजट पिछले वर्ष की बजट से लगभग 14 प्रतिशत अधिक है और यह एनडीए सरकार की बिहारवासियों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस बजट से गांव, ग़रीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए नए अवसर के द्वार खुलेंगे। बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं सारण जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बिहार के चतुर्दिक विकास का बजट बताया है।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर कहा कि यह किसानों की समृद्धि, सम्मान, महिलाओं की सशक्तिकरण समाज में उनकी प्रतिष्ठा, गरीबों, मजदूरों के उत्थान और युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मे चल रही डबल ईंजन की सरकार का यह बजट हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पित है। इस बजट में बिहार के हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दिख रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास को अपने में समेटे इस बजट के लिए उन्होंने वित्त मंत्री को साधुवाद दी है।

 39 total views,  39 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *