पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। केंदूझर जिला के हद में बड़बिल स्थित जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी की सामाजिक संस्था जेएसपी फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी दशवार राजकीय उच्च विद्यालय के 10वीं परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को नकद आर्थिक सहायता दी है।
जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी आदिवासी इलाकों में शिक्षा के प्रसार के लिए लगातार प्रयास जारी रखे हुए है। बताया जाता है कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 32 छात्रों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्लांट हेड पुरकुट्टम शामिल हुए।
कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख आशीष रंजन मोहंती, शिक्षाविद् नीलाद्रि बिहारी मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने छात्रों को सरल भाषा में पढ़ने के महत्व के बारे में समझाया।
इस अवसर पर जोड़ा ब्लॉक के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार सेठी कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथी के रूप में शामिल हुए और जेएसपी फाउंडेशन के शिक्षा और बाल विकास के प्रति प्रेम की सराहना की।
कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख आशीष रंजन मोहंती ने बताया कि जेएसपी फाउंडेशन पिछले 12 वर्षों से इस कार्यक्रम को जारी रखे हुए है। साथ हीं लगभग चार सौ बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
116 total views, 1 views today