प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में अंगवाली स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड धोरी क्षेत्र की बंद अंगवाली खदान में अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा बनाए गये अवैध सुरंगों को लगातार भरा जा रहा है। बावजूद इसके अवैध धंधेबाज पुनः सुरंग बनाने में सफल हो रहे हैं।
इसी क्रम में 9 फरवरी को सीसीएल प्रबंधन द्वारा तीसरी बार विभागीय सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ व पुलिस के संयुक्त प्रयास से जेसीबी मशीन के माध्यम से भरने (बंद करने) की कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि, इससे पूर्व इस वर्ष बीते 19 जनवरी को दामोदर नदी किनारे सहित दो सुरंगों को भरा गया था। पुनः 6 फरवरी को चार सुरंगों की भराई की गयी। इसी क्रम में आज 9 फरवरी को अति दुर्गम व खतरनाक क्षेत्र में जेसीबी मशीन को पहाड़ी इलाके में ले जाकर दो अवैध सुरंगों को भरा गया।
इस संबंध में ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके ने बताया कि प्रबंधन का प्रयास है कि कोयले का अवैध उत्खनन बंद हो तथा किसी तरह का हादसा न हो।
आज की कार्रवाई में सीआईएसएफ के समादेष्टा गुरप्रीत सिंह, जेआर भास्कर, अमरेश सिंह, हेमंत भोई, पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिरेंद्र कुमार मंडल, सीसीएल की क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो सहित सुरक्षा कर्मी अनाम बारिश, भोला मिश्रा, मानिक दीगार, जितेंद्र रजक, महिला गृह रक्षक गुडिया कुमारी, यशोदा कुमारी, रेनू कुमारी, अंजू एवं जयंती कुमारी आदि कर्मी शामिल थे।
205 total views, 1 views today