एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी बी के साहू के निर्देश पर 21 सितंबर की दोपहर कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान की पश्चिमी दिशा में अवैध खनन स्थल की भराई की गई।
जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी प्रबंधन को लगातार कोलियरी क्षेत्र के पश्चिमी छोर से अवैध कोयला उत्खनन की सूचना मिल रही थी। परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर स्थल जांच करने पर पता चला कि अवैध धंधेबाजो द्वारा यहां दर्जनों सुरंग बनाकर कोयले की खनन की जा रही है।
पीओ साहू के निर्देश पर 21 सितंबर को लगभग 11 बजे दिन लगभग आधा दर्जन सीसीएल अधिकारी, क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन और सीसीएल के सुरक्षा दस्ता के देखरेख में डोजर की सहायता से अवैध खनन स्थल को बंद कर दिया गया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी साहू के अलावे खान प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, ऑपरेशन इंचार्ज आर के सिंह, सेफ्टी ऑफिसर अनीश कुमार दिवाकर, ओवरमैन हेमंत कुमार, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक सिद्धनाथ पंडित, हवलदार रामाशीष पासवान, सिपाही संजय कुमार तथा दिलीप कुमार, आदि।
महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, वरीय सुरक्षा गार्ड शिवांशु कुमार तथा धनंजय कुमार साव, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, गार्ड राजू हजाम, कोलेश्वर रजवार, सुरक्षा गार्ड भूषण प्रसाद यादव, बालेश्वर प्रसाद, होमगार्ड की महिला दास्तां उर्मिला कुमारी, चमेली कुमारी, पूनम कुमारी तथा रूपा कुमारी शामिल थे।
228 total views, 1 views today