सिरसिया के अहलेतगमा पोखर पर बसे परिवारों का भरा गया सर्वे आवेदन

दलित- गरीब- भूमिहीन के लिए नई वास, आवास नीति लाए सरकार-सुरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के सिरसिया स्थित अहलेतगमा समेत अन्य स्थानों पर बसे दलित- गरीब- भूमिहीनों को चिहिंत कर सर्वे आवेदन फार्म भरा गया।

इस दौरान खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में दलित- गरीब- भूमिहीन को वास की जमीन नहीं है। फलस्वरूप वे पुस्तैनी सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर मजदूरी के जरिये गुजर- बसर कर रहे हैं।

वक्ताओं ने कहा कि कुछ दबंग रहिवासियों के ईशारे पर सीओ द्वारा जमीन खाली कराने का बार- बार नोटीस भेजा जा रहा है। इससे परेशान दलित- गरीब मजदूरी समेत अन्य कार्य छोड़कर उजड़ने- बसने की राह में अटके है इसे लेकर भाकपा माले ने बृहत योजना बनाकर सर्वे कार्य शुरू किया है।

इसके तहत भूमिहीनों को चिंहित कर उसका पूर्ण विवरण आवेदन में भरकर 28 मार्च को पटना विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन के जरिये मुख्यमंत्री एवं भूमि सुधार मंत्री को सौंपकर भूमि एवं आवास विहीन दलित- गरीबों के लिए नई वास- आवास कानून बनाकर जमीन, पर्चा आदि देने की मांग किया जाएगा।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *