प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिवसेना (Shivsena) कि ओर से घाटकोपर पूर्व में सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के खिलाफ आंदोलन किया गया। ईशान्य मुंबई विभागप्रमुख राजेंद्र राऊत के नेतृत्व में शिवसेना के आंदोलनकारियों ने किरीट सोमैया के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
मुंबई शिवसेना की ओर से आयोजित आंदोलन में पार्टी (Party in Organized movement) के पदाधिकारी, शिव सैनिक महिला अघाड़ी और युवासेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।
455 total views, 1 views today