प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 7 मार्च को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी, दक्षिणी पंचायत सहित सभी पंचायत क्षेत्रों में छह दिवसीय कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
इस अवसर पर यहां एएनएम (ANM) सह पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी एवं सीएचओ शीला कुमारी (CHO Shila Kumari), दक्षिणी पंचायत के पर्यवेक्षक करमचंद प्रग्नेत ने अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के सभी 16 आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविकाएं व सहिया सदस्यों की उपस्थिति में फाइलेरिया रोधी टिकिया ‘डीईसी एवं अल्वेंडाजोल टेबलेट की खुराक लोगों को खिलाया।
मौके पर पर्यवेक्षक ने सभी सेविकाओं व सहिया को विभागीय निर्देशों का हवाला देते हुये कहा कि दूसरे दिन 8 मार्च से घर घर जाकर फाइलेरिया (हाथी पांव) रोधी दवा का वितरण सभी पारिवारिक सदस्यों की गिनती के हिसाब से वितरण करना है।
इस अवसर पर सेविका अनिता देवी, उषा देवी, संजू देवी, शकीला खातून, मेनका देवी, उर्वसी मिश्रा, पिंकी देवी, सुनीता देवी, सहिया किरण देवी, उषा देवी, सुमित्रा देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
405 total views, 1 views today