प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण अभियान के तहत अंगवाली उत्तरी पंचायत में साढे चार हजार लोगों के बीच फाइलेरिया/हाथीपांव के नियन्त्रण को लेकर ‘डीईसी-एकसौ एमजी एवं अल्वेन्डाजोल-चारसौ एमजी की टिकिया बांटे जा चुके हैं। एएनएम (ANM) सह पर्यवेक्षक प्रतिभा कुमारी (Pratibha Kumari) ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिन आयोजित बूथों में तथा तीन दिन घर घर जाकर दवा वितरण किया गया है।
इस कार्य मे आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया को प्रतिनियुक्त किया गया था।इन्होंने दवा वितरण के दौरान फाइलेरिया रोग के बारे में लोगों को जनकारी दे रहे थे कि इस रोग का उपचार है ही नही। सरकार का प्रयास है कि इसे होने ही नही दिया जाय। इसलिए इन दोनों खुराक को लेना अनिवार्य है।
339 total views, 1 views today