ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे तेनुघाट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में 5 मार्च को खेले गये मैच में आरएस एकादश तेनुघाट की टीम को फाइटर एकादश ने 19 रनो से हराया।
फाइटर एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय यादव के 39 रन, सौरभ सिंह के 22 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 111 रन बनाए।
मैच में फाइटर एकादश के 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाबी पारी खेलते हुए आर एस एकादश की टीम ने पियूष कटरियार के 30 रन और प्रकाश के 25 रनों के बाद 92 रन ही बना सकी। इस तरह फाइटर एकादश ने 19 रनो से मैच जीत लिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अजय यादव को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका सत्यम सिंह और आकाश यादव, कमेंटेटर की भूमिका दीपक यादव और क्रिश तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार ने निभाई।
121 total views, 1 views today