शिक्षक दिवस पर डीएवी गुआ के पचास शिक्षक सम्मानित

तीस सालों से सेवारत प्रभुकेश्वर पंडित का विदाई समारोह का आयोजन

शिक्षा के दो पहलू एक समाज, देश और राज्य का विकास दूसरा निजी जीवन का निर्माण-गिरी

बच्चों को जागरूक करने व सही मार्गदर्शन में शिक्षकों का अहम योगदान-प्राचार्य

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल  गुआ (DAV Public School Gua) में पचास शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मी को सम्मानित किया गया। सम्मान सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी तथा डीएवी गुवा द्वारा के द्वारा दिया गया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घघाटन सेल गुआ सीजीएम बिपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की संयुक्त अध्यक्षता एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में सीआईएसएफ (CISF) के उप समादेष्टा राकेश चंदन, सुषमा चंदन, श्रीमंत नारायण पंडा, उपमहाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा एवं वित विभाग के उप महाप्रबंधक प्रकाश चन्द्रा शामिल थे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा अंताक्षरी, ओ३म् ध्वनि, केला(बनाना), ईटिंग में प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही। महिला समिति निर्णयक मंडली स्मिता गिरी, सुषमा चंदन एवं सुमन पांडेय के द्वारा विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई।

आहूत कार्यक्रम में सेल गुआ प्रबंधन द्वारा स्कूल में सेवारत सभी कर्मियों को डॉ मनोज कुमार व सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीस सालों से सेवारत विद्यालय के क्लर्क प्रभुकेश्वर पंडित को भावभीनी विदाई दी गयी।

मौके पर सीजीएम गिरी ने कहा कि शिक्षा के दो पहलू होते हैं। एक के मध्यम से समाज, देश और राज्य का विकास होता है, जबकि दूसरे के मध्यम से निजी जीवन का निर्माण होता है। स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों के भविष्य संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान है।

उन्होंने शिक्षकों का बेहतर भविष्य की कामना करते हुए बेहतर से बेहतर ढंग से अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों को समाज का सच्चा प्रहरी बताते हुए प्राचार्य कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश से बच्चों को जागरूक करने व सही मार्गदर्शन में शिक्षकों का अहम योगदान है। इस अवसर पर शिक्षक एस के पांडेय और शिक्षिका नीलम सहाय ने अपने विचार व्यक्त किये।

मौके पर गुआ महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने कविता पाठ के माध्यम से समाज में शिक्षकों की भूमिका को बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन राज वीर सिंह ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन द्वारा की गई। मौके पर सत्येन्द्र राय, जयमंगल साव, आशुतोष शास्त्री,  शांतनु मलिक, दीपा राय, वी लता रानी, नीलम सहाय, आकांक्षा सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *