विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बारिश के दौरान आकाशीय वज्रपात की चपेट में आने से पचपन वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत पर मुखिया ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में तुलबुल पंचायत स्थित हरदयामों गांव के रामजी मांझी की 55 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी अपने बैलों को लेकर 22 जुलाई को खेत में चराने गई थी। इस दौरान अचानक बारिश शुरु हो गया। बारिश के दौरान दोपहर लगभग 2 बजे अचानक आसमान से वज्रपात हुआ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है कि आकाशीय वज्रपात के समय समीप के फुटबॉल ग्राउंड में कुछ रहिवासी खड़े थे। जिन्होंने महिला के घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका उर्मिला देवी का एक पुत्र एवं चार पुत्री है। इस घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पाकर गोमियां थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप भगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वही तुलबुल पंचायत की मुखियां ममता देवी ने मृतक के परिजनों के साथ गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
244 total views, 1 views today