स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को दी गई सूचना, चोरी की यह छठी वारदात
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार थाना Petarvar police station) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के बनेथान धाम स्थित राज्य सरकार (State government) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अपराधी तत्व लगभग पचास दरबाजे को उखाड़कर ले जाने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी तब मिली, जब 9 मार्च को केंद्र के मुख्य स्टील गेट में लगे ताला को नही खुलने पर स्वास्थ्य-कर्मियों ने तोड़कर भीतर प्रवेश किया।
जानकारी के अनुसार अस्पताल के एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी, सहिया सुमित्रा देवी एवं किरण देवी ने सर्वप्रथम फोन पर विभागीय अधिकारी, पंचायत के मुखिया को घटना की सूचना दी। बता दें कि इसके पूर्व भी पांच बार इस अस्पताल से चोरी की घटना हो चुकी है। जिसमें जेड पम्प-सेट, सभी पंखे, ट्यूब, विद्युत मेन स्विच, ईलाज के संसाधन, रेकॉर्ड पुस्तिका आदि चुरा लिए गये व केंद्र को क्षतिग्रस्त भी किया गया था।आज गायब किये गए दरबाजे अस्पताल के नीचे तल के 5, उपरतल के 15 तथा रहने के लिये बने आवास से 30 दरबाजे उखाड़े गये हैं। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के गिरोह पिछले भाग के बालकनी से ऊपर चढ़कर बड़ी इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अल्वेल केरकेट्टा ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें लिखित सूचना मिली है। इसके आलोक में पेटरवार थाना में भी लिखित आवेदन देकर घटना का शीघ्र उद्भेदन करने की अपील की गयी है।
582 total views, 1 views today