स्वर्गीय सोनामन्ती देवी की पाँचवीं एवं पत्रकार संजय पांडेय की मनी पुण्यतिथि

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी गुवा के विज्ञान शिक्षक श्रवण कुमार पांडेय की माताजी स्व सोनामंती देवी की पाँचवी एवं लखनऊ व नवादा के चर्चित पत्रकार संजय कुमार पांडेय की पुण्यतिथि गुवा न्यू कॉलोनी में मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सह पत्रकार संगीता पांडेय के द्वारा की गई। इस संदर्भ में संगीता पांडेय ने बताया कि बीते पाँच साल पूर्व 3 दिसंबर 2018 को बेहद दु:खद घटना घटी। माताजी सोनामंती देवी का स्वर्गवास सेल के राउरकेला चिकित्सालय में इलाज के क्रम में हो गई थी। वे 70 वर्ष की आयु में इस संसार को छोड़कर परलोक सिधार गई थी। वे एक ममता, करुणा, दयालुता, कोमलता, सहिष्णुता भरी कुशल ग्रहणी थी।

दूसरी ओर बिहार प्रांत के नवादा जिला के हद में आंती गांव में रहने वाले वरीय पत्रकार सह समाजसेवी स्वर्गीय संजय कुमार पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि उनके बहन पत्रकार संगीता पाण्डेय के द्वारा मनायी गई। उनकी असमयिक निधन बीते 3 दिसंबर 2020 को रात्रि लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिर्वसिटी में चिकित्‍सा के क्रम में डायबीटिस रोग से ग्रसित रहने के कारण हो गई थी।

दिवंगत पांडेय सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण चर्चे में रहे। क्षेत्र के रहिवासी सदैव उनको सम्मान दिया करते थे।
समाज को एक परिवार का हिस्सा मान एवं समाज के साथ सदैव खड़ा रहने के कारण दोनों सम्मानित दिवंगत जनों को अश्रुपूर्ण नयनों से सबों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उनके परिवारिक सदस्यों में श्रवण कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार पांडेय, रघुनन्दन पांडेय, कृष्णा पांडेय, सिद्धार्थ पांडेय, संगीता पांडेय, सूरज पांडेय, अनामिका पांडेय, पियूष पांडेय, संजय कुमार पांडेय, धन्नजय कुमार पांडेय, मृत्युंजय पांडेय सहित अन्य सदस्यो को एकजुट देखा गया। सबो ने नम आंखो से दोनों दिवंगत आत्माओ को याद कर श्रद्धांजलि दी।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *