प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। भारत सरकार के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी बाबू ललितेश्वर प्रसाद शाही की पांचवी पुण्यतिथि अधिवक्ताओं द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तथा राजकुमार दिवाकर के संचालन में मनाई गई।
वैशाली जिला विधिक संघ हाजीपुर परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय साही के कृतित्व पर चर्चा करते हुए कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि आजादी के बाद देश की शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्वर्गीय शाही का योगदान अतुलनीय रहा। खासकर बिहार में उनके द्वारा शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर बिहार राज किसान सभा के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति के तात्कालिक केंद्र रहे स्वर्गीय शाही ने मुजफ्फरपुर श्री कृष्ण जुवली लॉ कॉलेज की स्थापना कर विधि के ज्ञान को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया।
साधारण परिवार के प्रतिभाओं को विधि के पेशा में लाने का सार्थक प्रयास किया। जिसका आज भी समूचा बिहार लाभ उठा रहा है। मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के साथ ही वैशाली जिले के भगवानपुर औऱ दयालपुर ग्राम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिये खुले डिग्री कॉलेज में भी स्वर्गीय शाही का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस मौके पर तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जय मूरत शर्मा , अमर कुमार गुड्डू, कुमार सिंह रंजन ,प्रगति कुमार शर्मा ,उमाकांत पांडे, सरोज कुमार सिंह, श्यामनाथ सुमन, प्रसून कुमार, गोपाल पांडे, आलोक स्वामी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे एवं एकल स्वर में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय शाही के सम्पूर्ण जीवन चरित्र को सार्थक बताया एवं उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए संकल्पित हुए।
149 total views, 1 views today