प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली स्थित बंद खदान का सुरक्षा टीम ने दौरा किया।
बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के ढोरी क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग की पंद्रह सदस्यीय टीम 30 अप्रैल को अंगवाली स्थित बंद खदान क्षेत्रों में पैदल मार्च कर भ्रमण किया।
नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो ने बताया कि आज छूटी के दिन होने पर जेसीबी का उपयोग तो किया नही गया, पर बंद खदान क्षेत्र के चप्पा चप्पा छान मारा गया। उन्होंने बताया कि ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल का यह निर्देश है कि किसी भी सूरत में अवैध उत्खनन को बंद करना है।
158 total views, 1 views today