डीजल पंप के समीप रखे पुराने टायरों में लगी भयंकर आग

घटना के बाद आईएल एवं डीवीसी बोकारो थर्मल अग्निशमन ने आग पर काबू पाया

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomiyan Police station) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी पुराना माइनस डीजल पंप के समीप रखे गये पुराने टायरों में भयंकर आग लग गयी। घटना में बड़ी हादसा होने से बची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को संध्या लगभग 4 बजे स्वांग कोलियरी के इंडियन ऑयल पंप (Indian Oil Pump) के समीप रखे 35 टन भार क्षमता डंपर के पुराने टायरों में अचानक आग लग गई। इस आग से बड़ी क्षति होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों की कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है।

आसपास के रहिवासियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। घटनास्थल पर डीवीसी तथा आईएल की अग्निशमन गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अगर देर होती तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस घटना से रहिवासियों में भय व्याप्त है। कहीं ना कहीं प्रबंधन की चूक मानी जा रही है।

इस संबंध में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General manager MK Punjabi) ने कहा कि स्वांग कोलियरी के पूर्व के 35 टन भार क्षमता होल्पैक (डंपर) का स्क्रेप टायर को पंप से कुछ दुरी पर रखा गया था। जीएम के अनुसार इसका कोई खरीददार नहीं मिलने के कारण यह आइडल था।

जीएम पंजाबी के अनुसार खरीददार नहीं मिलने के कारण इसका मूल्य निर्धारित करना कठिन है, बावजूद इसके उन्होंने 30 से 40 हजार की क्षति होने की बात कही।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *