प्रशासन के सुझबुझ से आग को बुझाया जा सका
अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)(Giridih)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर चौराहा के पास चलती ट्रेर्लर वाहन में आग लग गयी। बगोदर प्रशासन के पैट्रोलिंग टीम की नजर पड़ने के बाद वाहन को खड़ी करवाकर लोगों की मदद से आग को बुझाया गया।
घटना को लेकर बता दे की बरही की तरफ से आ रही ट्रेलर क्रमांक NL01AE/0325 जो डुमरी की ओर जा रही थी, इस दौरान चलती ट्रेर्लर वाहन के इंजन में चालक के नीचे साइड में बगोदर प्रशासन के पैट्रोलिंग टीम की नजर आग लहकते हुए दिखाई पड़ी। बगोदर प्रशासन की ओर से तत्काल वाहन को खड़ी करवाकर चौराहे के पास लोगो की मदद से पानी मिट्टी डालकर आग को बुझाया गया। बाद में उक्त वाहन को जाँच कर आगे जाने की सलाह चालक को दिया गया। वहीं बड़ी हादसा होने से बगोदर प्रशासन के सुझबुझ से बड़ी दुर्घटना टल गया।
प्रहरी संवाददाता/
289 total views, 1 views today