फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना क्षेत्र (Jaridih police station area) के बांधडीह दक्षिणी भाग में राजा के बकास भूमि पर कब्जा करने को लेकर 8 फरवरी को दो गुटों के बीच जमकर नारेबाजी और मार-पीट हुई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मामले के निबटाने में लगी है।
बताया जाता है कि 13 एकड़ भूमि हजारीबाग (Hazaribag) राजा के वंशज का अधिग्रहण का है। जिस भूमि पर कब्जा कर ग्रामीण जोत-कोड़ करते आ रहे हैं। इस भूमि पर क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद क्षेत्र के रूप में प्रयोग करते हुए आ रहे थे। जरीडीह अंचल क्षेत्र का जमीन पूर्व से ही विवादित स्थल के रूप में माना जा रहा था।
इसे लेकर 8 फरवरी के सुबह-सुबह सुनील कुमार मजदूरों को लेकर काम कराने को लेकर जमीन पर पहुंचे। इसके बाद बारी-बारी से उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। अचानक बड़ी संख्या में हरवे-हथियार के साथ ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
घटनाक्रम में काम कराने गये सुनील कुमार भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने खड़े गाड़ियों को भी तोड़-फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचा कर खड़ी कार क्रमांक DL40NA/5839 को पलट दिया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया।
दोनों पक्षों के बीच मार-पीट के घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर जरीडीह थाना प्रभारी प्रशासनिक दल-बल के साथ पहुंचकर मामले को काबू कर दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अपने कब्जा में लेकर थाना ले आई। घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच-पड़ताल की जा रही है।
251 total views, 1 views today