दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में तलवारबाजी

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां थाना (Beef station)  के हद में साड़म मँडई टोला (Saram Mandai Tola)में 14 नवंबर की रात पटाखा फोड़ने (Night bursting cracker) को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद हुई तलवारबाजी में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार साड़म रहिवासी कन्हाई रजक के घर के बच्चे मोहल्ले के रहिवासी राजकुमार करमाली की चाय दुकान के पीछे पटाखा फोड़ रहे थे। यह राजकुमार को नागवार लगा। पटाखा फोड़ने से मना करने पर बच्चों के अभिभावक कन्हाई रजक एवं अन्य के साथ उसकी झड़प हो गई। इस झड़प में तलवारबाजी चालू हो गया। जिसमें कन्हाई रजक गंभीर रूप से घायल हो गया, वही उसका भाई लक्ष्मण रजक को मामूली चोट आई। साथ ही राजकुमार करमाली भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गोमियां थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोमियां स्थित राजकीय अस्पताल लाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संबंध में घायल कन्हाई रजक का भाई विकास रजक के द्वारा गोमियां थाना में राजकुमार करमाली एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया, जबकि समाचार लिखे जाने तक राजकुमार करमाली एवं अन्य के द्वारा मामला दर्ज कराने के संबंध में गोमियां थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 118/ 20 भादवी की धारा 341, 323, 324, 326, 307, 504, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना का अनुसंधान जारी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 334 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *