जन्मदिन पर याद आई महिला कॉमेडियन टुनटुन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय हिंदी सिनेमा के जाने माने महिला हास्य-कलाकार एवं गायिका दिवंगत टुनटुन उर्फ उमा देवी को 11 जुलाई को मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से उन्हें 100 वीं जन्मदिन पर ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।

कॉमेडियन टुनटुन (Comedian Tuntun) का वास्तविक नाम उमा देवी खत्री था। वे प्रारंभ में कई फिल्मों में गाना भी गाई हैं। जिसमें पुरानी फिल्म दर्द का वह गाना “अफसाना लिख रही हूं दिले बेकरार का” ने उन्हें सफलता दिलाई। कालांतर में वे शरीर से मोटी हो गई।

जिस कारण उनके कुछ चहेते गायिकाओं ने उनका नाम टुनटुन रख दिया। तब से वे उसी नाम से चर्चित हो गई। उन्होंने दर्जनों फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में अभिनय किया। वे हास्य कलाकार मुकरी, सुंदर, जानी वॉकर की पत्नी की भूमिका में खूब फबी। जैसे बातों बातों में पति सुंदर से हुई तकरार में पति को गर्दन पकड़कर उपर उठना।

एक मेहमान के घर जाकर खाट में बैठते ही खाट का टूट जाना, तो एक पड़ोसी के घर कुछ मांगने के लिए पहुंचकर दरवाजे में अटक जाना। फिल्म के ये सारे दृश्य से फिल्म दर्शक अपनी हंसी नही रोक पाते थे।

हालांकि टुनटुन की मौत 82 वर्ष की उम्र में वर्ष 2003 में हुई थी। रेडियो श्रोताओं व पुराने फिल्म दर्शकों को बता दें कि 11 जुलाई की रात 9 बजे रेडियो कार्यक्रम विविध भारती में उमा देवी उर्फ टुनटुन के गाने बजाये गए हैं।

उन्हें ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो से जुड़े अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, धनबाद से रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, रांची से नौशाद परवाना, गुजरात से चांदनी पटेल, महाराष्ट्र से सुनैना, लखनऊ से योगेश कुमार, लखीसराय से गुलशन कुमार, बोकारो से अंजलि सोरेन आदि शामिल हैं।

 497 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *