राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल रेल प्रबंधन द्वारा बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन में बसे सैकड़ों रहजवासियों को रेलवे की जमीन खाली करने का नोटिस 12 अप्रैल को दिया गया है। नोटिस में एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने की चेतावनी दी गयी है।
रहिवासियों को नोटिस मिलने के बाद रेलवे की भूमि में बसे रहिवासियों के बीच हड़कंप मच गया है। इस सम्बन्ध में रेलवे की जमीन में बसे रहिवासियों ने राज्य एवं केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि कई वर्षों से वे रेलवे की जमीन में घर बना कर बाल बच्चे के साथ रह रहे हैं। हम गरीबों का आशियाना तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था किया जाय। घर तोड़े जाने के बाद हम अपना परिवार के साथ कहा जायेंगे।
वही धनबाद रेल मंडल गोमो अनुभाग के वरीय अभियंता (कार्य) आर के निराला ने दूरभाष पर बताया कि रेलवे अपनी जमीन का बाउंड्री कर रही है। इसलिए नोटिस देकर जमीन खाली करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गोमो-बरकाकाना अनुभाग के फुसरो सहित और भी जहां जहां पहले से नोटिस दिया गया है वहां तोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
बता दे कि बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट, राजा बाजार नीचे टोला, बिरसा नगर, सुभाष नगर आदि कॉलोनी रेलवे की जमीन में है जिन्हें अपना आशियाना उजड़ने का डर सता रहा है। इस अवसर पर दशरथ यादव, रंजू सिंह, महेश विश्वकर्मा, शंकर कुमार कलावती देवी, रानी देवी, शीला देवी, मालती देवी, तेतरी देवी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
55 total views, 55 views today