आदिवासी विकास समिति द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में विधायक हुए शामिल
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomiya block) के हद में कड़माटाड़ मैदान (kadamatad Plain) मेंं आदिवासी विकास समिति द्वारा 22 नवंबर को आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एफसी ने एसटी इलेवन को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक तथा विशिष्ट अतिथि आईएल थाना प्रभारी श्रीश्टिधर महतो ने विजेता व् उपविजेता टीम की हौसला अफजाई की।
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करमाटाड़ स्थित फुटबॉल मैदान में संपन्न हुआ। रोमांचक मैच में एफसी की टीम ने एसटी इलेवन करमाटांड़ को 1-0 से पराजित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ट अतिथि आईईएल थाना प्रभारी सृष्टि धर महतो व दर्शक ने मैच लुफ्त उठाया। इस मैच को देखने के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र में महिला व पुरुष दर्शक रहिवासी उपस्थित थे। विधायक महतो ने विजेता व उपविजेता को शील्ड देकर सम्मानित किया। मैच के दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों को उनकी उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक ने कहा कि हर स्तर पर उनकी मदद के लिए वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने रोमांचक मैच के लिए खिलाड़ियों की खेल की प्रशंसा कर सराहना की। मौके पर प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, राजकुमार यादव, किशोर स्वर्णकार, बद्री पासवान, प्रभु स्वर्णकार, सोनाराम बेसरा, गन्दौरी राम, बिपीन कुमार आदि उपस्थित थे।
237 total views, 1 views today